– निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह थे मौजूद निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय में 15 कोर्ट भवन, कैदी हाजत, इम्यूनिटी सेंटर आदि निर्माण कार्य का शुक्रवार की देर शाम हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सह सुपौल के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया. न्यायमूर्ति ने करीब आधा घंटा तक सभी कार्यों का जायजा लिया और कार्य प्रगति पर संतोष जाहिर किया. 44 करोड़ की लागत पर निर्माणाधीन न्यायालय भवन के निरीक्षण के बाद निरीक्षी न्यायाधीश ने 12 न्यायाधीशों के लिए 11 करोड़ की लागत पर बन रहे आवासीय भवन का निरीक्षण अलग-अलग क्वार्टर में जाकर किया. निरीक्षण के बाद निरीक्षी न्यायाधीश ने निर्माण कार्य के कर्मियों के साथ-साथ भवन निर्माण के उपस्थित अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मूल रूप से कोर्ट प्रांगण में मुख्य न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीश, डीएम, एसपी आदि अधिकारियों के प्रवेश करने पर उनकी गाड़ी की रखरखाव के लिए पोर्टिंको निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. निरीक्षी न्यायाधीश ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यावरण की दृष्टिकोण से पौधरोपण की जरूरत है. निरीक्षी न्यायाधीश ने भवन निर्माण के अभियंताओं और कार्य एजेंसियों से कहा की कार्य और तीव्र गति से करना है ताकि जल्द से जल्द अग्रेतर कार्य आरंभ किया जा सके. गौरतलब है कि पिछले 14 अक्टूबर को 44 करोड़ की लागत पर व्यवहार न्यायालय भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया था. वहीं 18 फरवरी 2023 को 11 करोड़ की लागत पर न्यायाधीशों के आवासीय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ जो बनकर तैयार है. मौके पर सर्वेश कुमार झा, विधिज्ञ संघ (निर्मली) के पूर्व अध्यक्ष रामलखन प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है