नाबार्ड के प्रयास से कजहा के कलाकारों को मिली पहचान, अब देश के किसी भी कोने में अपने उत्पादों को कर सकते हैं प्रदर्शित
नाबार्ड के प्रयास से कजहा के कलाकारों को पहचान मिली है. उक्त बातें नाबार्ड बिहार के जीएम अजय साहू ने कजहा ऑफ फार्म प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के कलाकारों को आर्टिजन कार्ड बांटने के पश्चात संबोधित करते हुए कही.
सुपौल. नाबार्ड के प्रयास से कजहा के कलाकारों को पहचान मिली है. उक्त बातें नाबार्ड बिहार के जीएम अजय साहू ने कजहा ऑफ फार्म प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के कलाकारों को आर्टिजन कार्ड बांटने के पश्चात संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पांच दशक से कजहा के कलाकार कंबल, शॉल और आसनी बनाने का काम करते हैं. इसके बावजूद भी यहां के कलाकारों को आर्टिजन कार्ड नहीं बना था. जिसे हमलोग ने बनवाया है. कहा कि अब ये लोग देश के किसी भी कोने में अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकते हैं. जीएम श्री साहू शुक्रवार को कजहा ऑफ फार्म प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के परियोजना संचालक समिति की बैठक और कंपनी के द्वारा उत्पादित सामानों का निरीक्षण करने आए हुए थे. उन्होंने कंपनी के सदस्य को व्यवसाय बढ़ाने का निर्देश दिया. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने आठ शेयर धारक सदस्यों को संयुक्त देयता समूह के माध्यम से कुल चार लाख रुपये का लोन वितरण किया. इसमें आर्टिजन अपना व्यवसाय बढ़ा पायेंगे. उन्होंने आर्टिजन को कहा कि आप काम करिये, पैसे का अभाव बैंक नहीं होने दिया जायेगा. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि आप सभी को उद्योग विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा. अग्रणी बैंक प्रबंधक सुपौल अमित कुमार ने सभी आर्टिजन को संबोधित करते हुए कहा कि आप अच्छे किस्म के सामान तैयार करें, हमलोग स्टार्टअप वाले लोगों के संपर्क में हैं. आपके उत्पादों को बेचवाया जायेगा. जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मो नयाज ने आर्टिजन को मन लगाकर काम करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम का संयोजन जेजेबीएफ के द्वारा किया गया था. इसमें कंपनी के निदेशक मंडल सदस्य अशोक मंडल, प्रवीण मंडल, दयाराम पाल, चंदन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है