रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

शोभा यात्रा समापन के बाद अखंड संकीर्तन का शुभारंभ हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:07 PM
an image

जदिया. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर मानगंज पूर्वी हिंदू सेवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार को जय श्रीराम के उद्घोष के साथ 501 के कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई. न्यू हनुमान मंदिर परिसर से निकली यह कलश शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों होते हुए कोरियापट्टी स्थित सुरसर नदी पहुंची. सुरसर नदी का पवित्र जल कलश में भरकर पुनः हनुमान मंदिर पहुंची. जहां कलश शोभा यात्रा का समापन किया गया. शोभा यात्रा समापन के बाद अखंड संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. शोभा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जिप सदस्या पूनम कुमारी, पवन कुमार अग्रवाल, भूषण दिवाकर, मोहन सिंह, कमल ठाकुर, उमेश कुमार मेहता, रूपेश कुमार, मिंटू कुमार, राहुल राज, प्रणव कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार, विपिन कुमार, महेश कुमार, सुधीर कुमार, शशिभूषण कुमार सिन्हा, कृष्णदेव मेहता, अरुण कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version