कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

इस यात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्याओं सहित ग्रामीणों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 6:21 PM

सुपौल. मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल गांव में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए विष्णपुर स्थित बलान नदी तक गया. जहां श्रद्धालुओं ने जल भरा. इस यात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्याओं सहित ग्रामीणों ने भाग लिया. इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि इस बार कमरैल में पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है. जिसमें कबीर लीला, कुश्ती और लोक कला से जुड़े नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं मेला समिति के सदस्य लाल देव ठाकुर ने बताया कि मेला को और आकर्षक बनाने के लिए मिथिला की सुप्रसिद्ध गायिका सलोनी पांडे का संगीत कार्यक्रम भी रखा गया है. कलश यात्रा में मेला समिति के अध्यक्ष सहित मुखिया रविंद्र कुमार ठाकुर, बीरेंद्र प्रसाद यादव, राम विलास चौपाल, सुशील ठाकुर, रंजीत ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version