किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मलाढ़ पंचायत के महीपट्टी गांव में नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर में स्थापित हनुमान जी और विश्वकर्मा जी की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 कुंवारी कन्या और महिलाओं ने हिस्सा लिया. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय हनुमान और जय विश्वकर्मा का जयकारा लगाते हुए महिपट्टी वार्ड नंबर 07 से चल कर मलाढ़ गांव स्थित बाबा जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर के समीप पोखर से पंडित गोविंद झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा. इसके बाद महिलाएं कलश लेकर विभिन्न टोले मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का नींव 2022 में गांव के शालिग्राम सुतिहार द्वारा रखा गया. साल 2023 में मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद हनुमान जी और विश्वकर्मा जी की प्रतिमा बनाना शुरू किया गया. जून माह में प्रतिमा बनकर तैयार हुआ. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है