सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड नंबर 08 किसान स्टेडियम में 09 दिवसीय श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ को लेकर 1051 कन्याओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल चिकनी गांव से कोसी नदी में 3 किलो मीटर लंबी दूरी तय कर महिलाओं ने जल भरा. जिसके बाद यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ आचार्य रामबालक दास जी महाराज और महंत विष्णु दास शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की. उन्होंने बताया कि यज्ञ 12 फरवरी को प्रारंभ होगा और यज्ञ का समापन 20 फरवरी को होगा. यज्ञ को लेकर विभिन्न देवी देवताओं के 115 प्रतिमा बनाया गया है. यज्ञस्थल पर सत्संग, प्रवचन, भजन, कीर्तन सहित अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ एवं सत्संग कथा में बड़ी संख्या में साधु संत भाग लेंगे. यज्ञ को सफल बनाने में चिकनी गांव के ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है