कोसी कल्प महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
कलश यात्रा में कुल 151 कुमारी कन्याओं ने भाग ली
निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के महुआ- मझारी चौक पर बाबा कोशिकीनाथ मंदिर प्रांगण में कोसी कल्प महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में कुल 151 कुमारी कन्याओं ने भाग ली. कलश यात्रा कोशिकीनाथ मन्दिर प्रांगण से होकर एनएच 57 से कोसी महासेतु स्थित कोशी नदी पहुंचे. जहां पुजारी द्वारा विधि विधान अनुकूल कोसी तट पर पूजा अर्चना कर नदी से कलश में जल भरकर पुनः मन्दिर परिसर लौटे. मन्दिर प्रांगण लौटते ही कलश यात्रा में शामिल सभी ने मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा कर कलश को यज्ञ भवन में रखा. बता दे कि मंदिर परिसर में आयोजित भव्य मेला प्रथम दिन कलश यात्रा से शुरू होकर 08 दिनों तक पौष पूर्णिमा के दिन कोसी स्नान कर इसकी समापन होता है. बताया कि पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कोशिकीनाथ मन्दिर प्रांगण में विगत 38 वर्षों से कोशी कल्प महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है