19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर से कोसी कमिश्नरी कांवरिया संघ ने निकाला 101 फीट का कांवर यात्रा

कांवर यात्रा को लेकर रविवार के अहले सुबह से ही कपिलेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई

सुपौल. जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के बरुआरी स्थित हरिद्रा नदी के तट पर अवस्थित बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से रविवार को कोसी कमिश्नरी कांवरिया संघ द्वारा 101 फीट की भव्य कांवर यात्रा निकली गयी. कांवर यात्रा को लेकर रविवार के अहले सुबह से ही कपिलेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. सर्वप्रथम कांवर यात्रा में शामिल मुख्य यजमान को पंडित ने कांवर का पूजन कराया. इसके बाद मौजूद श्रद्धालु हरिद्रा नदी से जल भरकर भव्य कांवर के साथ सहरसा जिला के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत शाहीडीह स्थित राजेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान किया. कांवर यात्रा का जत्था जिस मार्ग से गुजरा, वह मार्ग बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गया.

जगह-जगह श्रद्धालुओं का हुआ स्वागत

कांवरिया संघ के अध्यक्ष लछन मुखिया ने बताया कि बीते 15 वर्षों से कोशी कमिश्नरी क्षेत्र में भादो के पहली रविवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता है. बताया कि इस वर्ष बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से 101 फीट का भव्य कावर यात्रा निकल गया. कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं हरिद्रा नदी से जल भरकर कांवर यात्रा में शामिल हुए. कांवर यात्रा दर्जनों गांव होते हुए करीब 05 घंटे के बाद राजेश्वर स्थान पहुंचा. जहां श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया. कहा कि कांवर यात्रा में शामिल पुरुष, महिला व बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. गाजे-बाजे के साथ चल रहे कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का लोगों के द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया.

दर्जनों गांव होकर गुजरा कांवर यात्रा

रविवार अहले सुबह से ही मौसम के विपरीत रहने के बावजूद भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवर यात्रा में शामिल हुए. कांवर यात्रा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से निकलकर बरुआरी, जगतपुर, बरैल, सिमरा, परसरमा, बलहा, धौरे, कटैया, रूपौली, ब्रह्मपुर, बैरो, बड़गांव, गोपीपुर होते हुए शाहीडीह स्थित राजेश्वर स्थान पहुंचा. इस अवसर पर संघ के संचालक राजो सादा, सचिव विदेशी शर्मा, कोषाध्यक्ष कारी यादव, कार्यकर्ता रामकिशुन यादव उर्फ लंगर यादव, कांवर कलाकार कलर पंडित, सदस्य राम प्रसाद मखिया, पानू सदा, भरत मुखिया, मिश्रीलाल कामत, रामी सादा, सैनी सादा, बबलू प्रसाद सिंह, रघुनाथ पासवान सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें