नए भवन में स्थानांतरित हुआ करजाईन थाना

नए भवन में स्थानांतरित हुआ करजाईन थाना

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:43 PM
an image

करजाईन

नए भवन में रविवार की शाम करजाईन थाना स्थानांतरित किया गया. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भू-दाता नारायण प्रसाद शारदा, एसडीएम वीरपुर नीरज कुमार, एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, आरडीओ राघोपुर ओमप्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात सभी आगंतुक अतिथियों के द्वारा नए भवन में फीता काट कर प्रवेश किया गया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा नागरिकों ने कहा कि आधुनिक तरीके का थाना भवन मिलने से लोगों में खुशी है. थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि रखरखाव और अन्य कार्यों में सहूलियत होगी. मालूम हो कि चार मंजिला मॉडल थाना भवन सह आउट हाउस का उद्घाटन गत 23 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में मंच संचालन अमरेंद्र मेहता उर्फ लाल के द्वारा किया गया. इस मौके पर जेडीयू नेता शशि प्रसाद सिंह, समाजसेवी डॉ रमेश प्रसाद यादव, प्रमुख फिदा हुसैन, उपप्रमुख शंकर गुरुमैता, ललन गुरुमैता, गोपाल शारदा, प्रवीण मिश्रा, तारानंद यादव, देवेंद्र शारदा, क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, मुखियागण, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version