जदयू कार्यालय में मनायी गयी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेरवार ने की
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड जदयू कार्यालय में भारतरत्न जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेरवार ने की. कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में आए लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युग पुरुष कहा. वक्ताओं का कहना था कि जिस आरक्षण की चर्चा इन दिनों की जा रही है, यह आरक्षण उन्हीं की देन है. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विनोद कुमार महतो, विनोद ठाकुर, आलोक कर्ण, सूरज सहनी, बालकृष्ण यादव, अमर पोद्दार, सावन कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, किशोर ठाकुर, सुजीत कुमार मिश्रा, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है