पदकधारियों को वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सम्मानित किया जाएगा

खगड़िया के बल्लेबाज अमित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:16 PM

– गया व खगड़िया के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आज सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वार आयोजित अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप ए का दूसरा लीग मुकाबला सोमवार को खगड़िया बनाम पूर्णियां के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया ने पूर्णियां को 55 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में अंपायर की भूमिका में सुरेंद्र नारायण सिंह व रवि कुमार थे. वही कॉमेंटेटर के रूप में अदित्य कुमार सिंह व स्कोरर के रूप में आलोक कुमार, प्रकाश कुमार व अमन कुमार मौजूद थे. आयोजन समिति के संयोजक सह स्थानीय मुखिया रिंकू शेखावत ने बताया कि मंगलवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खगड़िया बनाम गया के बीच खेला जायेगा. 216 के जबाव में 161 रनों पर ही सिमटी पूर्णियां की टीम मैच के प्रारंभ में पूर्णियां के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी खगड़िया की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 08 विकेट खोकर 216 रन बनायी. खगड़िया के बल्लेबाज अमित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अमित ने 29 गेंद पर 02 चौका व 07 छक्का की मदद से 57, विश्वजीत गुप्ता ने 21 गेंद पर 03 चौका व 05 छक्का की मदद से 46, राहुल सिंह ने 23 गेंद पर 04 चौका व 02 छक्का की मदद से 31, भरत कुमार ने 16 गेंद पर 01 चौका व 02 छक्का की मदद से 21, निशित कुमार ने 15 रन, प्रिंस कुमार ने 16 व हर्षित आनंद ने 14 रनों का योगदान दिया. पूर्णियां के गेंदबाज खालिद आलम ने 05 ओवर में 40 रन देकर 04 एवं भास्कर दूबे ने 04 ओवर में 33 रन देकर 02 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 21.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन पर ही सिमट गयी. पूर्णियां की ओर से बल्लेबाज पुनीत पाण्डेय ने 22 गेंद पर 06 चौका व 02 छक्का की मदद से 41, शिशिर साकेत ने 18 गेंद पर 02 चौका व 02 छक्का की मदद से 25, खालिद आलम ने 15 गेंद पर 02 चौका व 01 छक्का की मदद से 20, गोलू ने 17 गेंदों पर 02 छक्का की मदद से 16 रन बनाया. खगड़िया के गेंदबाज अमित ने 3.3 ओवर में 17 रन देकर 04 विकेट, रितेश सिंह ने 05 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट लिया. जबकि अनिकेत झा, कुंदन निषाद, भरत कुमार व निशित कुमार ने 01- 01 विकेट प्राप्त किया. अमित बने मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट के ग्रुप ए के दूसरे मैच में खगड़िया के खिलाड़ी अमित को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बल्लेबाजी में अमित ने 29 गेंद पर 02 चौका व 07 छक्का की मदद से 57 रन बनाया. जबकि गेंदबाजी में अमित ने 03.3 ओवर में 17 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version