शनिदेव मंदिर में हुआ खिचड़ी भंडारा सह महाप्रसाद का आयोजन , उमड़े श्रद्धालु

वर्ष 2013 से नियमित रूप से हर शनिवार को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:51 PM

सुपौल. हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में श्रीश्री 108 बाबा रामदास राम जानकी ठाकुरबाड़ी अखाड़ा सह शनि मंदिर में शनिवार को भव्य खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी, पापड़, तिलौड़ी, अचार, चोखा, चटनी, दही और चीनी का स्वाद लिया. आयोजन में लगभग 600 किलो चावल, 800 किलो सब्जियां, 100 किलो दाल, घी, पनीर, काजू, किशमिश, मूंगफली और विभिन्न मसालों का इस्तेमाल किया गया. यह भंडारा श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित किया गया. वर्ष 2013 से नियमित रूप से हर शनिवार को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जा रहा है. प्रारंभ में यह आयोजन 1.25 किलो चावल से शुरू हुआ था, लेकिन अब हर शनिवार 50 किलो चावल की खिचड़ी तैयार कर भक्तों को भोग के रूप में वितरित की जाती है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 01 मई 2014 को की गई थी. यहां हर शनिवार भक्तजन दूर-दूर से पूजा-अर्चना और याचना के लिए आते हैं. इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्य दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला. आयोजन में मंदिर समिति के सदस्यों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में रामकुमार चौधरी, हीरालाल कामत, वार्ड पार्षद शिवजी कामत, नलिन जायसवाल, मणिकांत कामत, उपेंद्र सिंह, कुंदन कामत, संजीव सिंह बबलू, संजय चौधरी, ललिता जायसवाल, योगमाया दीदी, रीना बाला, नीता कुमारी, रितिका कुमारी, मोनिका कुमारी, कला कुमारी, मीणा देवी, अहिल्या देवी, रानी कुमारी आदि जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version