अगलगी में रसोई घर जल कर राख
पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना में रसोई घर में रखे चावल, आटा एवं अन्य खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 05 में रविवार की रात रसोई घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. पीड़ित जय नारायण मेहता ने बताया कि रविवार की रात्रि सपरिवार खाना खाकर सोने चले गए. देर रात्रि चूल्हे की चिंगारी से आंगन में बने फुस की रसोई घर में आग लग गई. नींद खुलने के बाद हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना में रसोई घर में रखे चावल, आटा एवं अन्य खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया. इस घटना में एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़ित ने भपटियाही थाना एवं अंचल कार्यालय को आवेदन देकर सरकारी स्तर पर मिलने वाली उचित सहायता की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है