गुरु के बिना कोई भी ज्ञान संभव नहीं : स्वामी वेदानंद

दो दिवसीय जिला वार्षिक अधिवेशन का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:46 PM
an image

दो दिवसीय जिला वार्षिक अधिवेशन का हुआ शुभारंभ रतनपुर. जिला संतमत सत्संग का 32वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की बुधवार को बायसी, डुमरी, रतनपुर के तत्वावधान में डुमरी चौक से 500 मीटर पूरब में शुरुआत हुई. इस दौरान स्वामी वेदानंद बाबा ने सत्संग के महत्व की जानकारी देते हुए गुरु भक्ति की बात कही. कहा कि गुरु के बिना कोई भी ज्ञान संभव नहीं है. हमेशा गुरु के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. कहा कि मनुष्य को अपने शरीर के अंदर के ईश्वर को जगाने की जरूरत है. लोग अपने स्वार्थ के लिए इस तरह परेशान है कि उन्हें सही और गलत की पहचान नहीं है. मनुष्य को भौतिक सुखों को छोड़कर परमात्मा को प्राप्त करने की जरूरत है. इसके लिए मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. आचार्य स्वामी वेदानंदजी महाराज ने कहा कि मनुष्य को सही जीवन जीने के लिए नशा, हिंसा, झूठ, चोरी सहित सभी पापों को छोड़ना चाहिए. कार्यक्रम में स्वामी योगानंदजी महाराज, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी सत्यानंद सहित अन्य महात्माओं ने भी प्रवचन दिए. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, सुपौल नप के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव, राजद नेता बैद्यनाथ मेहता, विनोद मेहता, रोगनाथ मेहता, हरिनारायण मेहता, चंदन मेहता, मनोज प्रभाकर, धीरेंद्र मेहता, रामसकल मेहता, सूर्यनारायण मेहता, रंजीत मेहता, महेंद्र मेहता, रामदेव मेहता, ओमप्रकाश मेहता सहित अन्य गणमान्य ने भी महर्षि मेंही सहित बाबा के चरणों में माल्यार्पण कर आशीर्वाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version