सुपौल. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एसएसबी 45 वाहिनी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं कोचगांवा क्रिकेट क्लब के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट का आयोजन किया गया. सशस्त्र सीमा बल 45वीं बटालियन वीरपुर के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज 45 वीं वाहिनी के शहीद कुणाल किशोर मैदान पर “45 वाहिनी एसएसबी वीरपुर तथा कोचगांवा क्रिकेट क्लब के साथ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस खेल में कोचगांवा क्रिकेट क्लब विजयी रही. विजेता व उपविजेता टीम को सुदेश कुमार उप-कमांडेंट ने ट्रॉफी प्रदान की. 45वीं बटालियन मुख्यालय के साथ साथ उसके अन्य सीमा चौकियों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं रविवार को दूसरे दिन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि पेड़ों से ना सिर्फ हमें स्वच्छ हवा मिलती है अपितु कई तरह की बीमारियों से भी हमारा बचाव होता है. अत: हर व्यक्ति को प्रकृति के संरक्षण एवं शुद्धता हेतु पौधा अवश्य लगाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है