कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन

स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 5:48 PM

करजाईन. करजाईन मध्य विद्यालय मैदान पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा, सचिव नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकर गुरुमैता, डॉ रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, जिला पार्षद पप्पी देवी, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, ललन गुरुमैता, प्रो शिवनंदन यादव, लाल मेहता आदि ने कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है तथा शारीरिक रूप से भी लोग फिट रहते हैं. इस तरह के खेल में हर किसी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए. टूर्नामेंट का पहला मैच बाली इलेवन व कटिहार के बीच शुरू हुआ. टूर्नामेंट के पहले दिन के अंपायर के रूप में सुजात अली एवं अभिषेक कुमार थे. इस मौके पर कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मनोज गुरुमैता उर्फ मन्ना, कोषाध्यक्ष जोगी साह, उपेंद्र सहनोगिया, मुखिया ललिता देवी, हरि राण, राजकिशोर मेहता, अब्दुल मोतलीव, संजय गोईत, चन्दर पासवान, गणेश गुरुमैता, अभिनव कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version