नेपाल में बारिश से कोसी नदी का बढ़ रहा जलस्तर
नेपाल में बारिश से कोसी नदी का बढ़ रहा जलस्तर
वीरपुर नेपाल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश से इसका सीधा असर कोसी नदी के जलस्तर पर पड़ा है. शनिवार की शाम कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर 81,005 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया है. बराज के 56 में से 11 फाटक को खोल दिया गये है. वहीं जल अधिग्रहण बारह क्षेत्र में नदी का जलस्तर 43,000 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है. नदी के दोनों ही पूर्वी और पश्चिमी मुख्य नहर में सिंचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा जा रहा है.
वैसे आमतौर पर प्रत्येक सोमवार को फ्लेशिंग के लिए मुख्य नहर को बंद किया जाता है. लेकिन नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी में बालू की अधिक मात्रा होने से शनिवार को भी मुख्य नहर को बंद कर दिया गया है. ताकि तेज जल प्रवाह में बालू की निकासी की जा सके. फिलहाल बारह क्षेत्र में जलस्तर में हो रही कमी के बाद नदी के जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी की संभावना नहीं जताई जा रही है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह छह बजे से ही कोसी नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. सुबह छह बजे बराह क्षेत्र का जलस्तर 40,500 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जिसके बाद लगातार यह जलस्तर बढ़ता रहा. दोपहर दो बजे तक यह जलस्तर 48,250 क्यूसेक रहा जो बाद में घटता गया. फिलहाल तटबंध पर किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं हैं. कौशिकी भवन स्थित मुख्य अभियंता के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नदी के दोनों ही तटबंध अपने सभी स्टर्ड, स्परों और अपने अवयवों के साथ सुरक्षित है. तटबंध पर सतत निगरानी और चौकसी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है