22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढाव जारी, चार अलग-अलग स्पर पर अब भी दबाव बरकरार

कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढाव जारी

वीरपुर कोसी नदी के जलस्तर में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम छह बजे नदी का जलस्तर 2,05,805 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया और नदी के 56 में से 25 फाटकों को खोल दिया गया है. सोमवार होने के चलते फ्लेसिंग का कार्य जारी रहा. इसलिए नदी के किसी भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया. हालांकि सोमवार को पूरे दिन जलस्तर में एक हजार से पांच हजार क्यूसेक तक की कमी और बढ़ोतरी का दौर जारी रहा. कभी जलस्तर में थोड़ी बढ़ोतरी तो कभी कमी होती रही. शाम चार बजे नदी का अधिकतम डिस्चार्ज 2,09,965 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया.

कौशिकी भवन स्थित चीफ इंजीनियर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार पूर्वी तटबंध के 0.68 किमी स्पर पर सामान्य से अधिक दबाव है. इसी तटबंध के 16.98 किमी स्पर और 23.32 किमी स्पर पर सामान्य से अधिक दबाव है. स्पर संख्या 33.45 किमी के यूएस भाग में बने ट्रेंच पर अधिक दबाव होने से फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमैन एवं चीफ इंजीनियर के परामर्श व निर्देशानुसार बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य कराये जा रहे हैं और स्थल को सुरक्षित किया जा रहा है.

चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि नदी के जलस्तर में उतार और चढ़ाव जारी है. लेकिन कही से कोई खतरे की बात नहीं है. जो चिह्नित स्थल है और जहां से भी किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है. उन स्थल पर विभागीय अभियंता की पूरी निगरानी रहती है. परिस्थिति के अनुकूल बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य कराकर स्थल को सुरक्षित कर लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें