कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी, खोले गए 14 फाटक

कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का दौर जारी है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार की शाम छह बजे नदी का जलस्तर 74 हजार 500 क्यूसेक स्थिर अवस्था में दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 7:05 PM

वीरपुर कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का दौर जारी है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार की शाम छह बजे नदी का जलस्तर 74 हजार 500 क्यूसेक स्थिर अवस्था में दर्ज किया गया. जबकि नदी के 56 में से 14 फाटक को खोल दिये गये हैं. जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में नदी का जलस्तर 34 हजार 600 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया. अनुकूल सिंचाई के लिए कोसी पूर्वी मुख्य नहर में 2500 जबकि कोसी पश्चिमी मुख्य नहर में 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कौशिकी भवन स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में लगभग 10 हजार क्यूसेक की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन राहत की बात यह है कि जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में जल स्तर में कमी होने से कोसी नदी की मुख्य धारा में जल स्तर की कमी होगी. कोसी की अपनी प्रकृति है कि नदी की मुख्य धारा तीन से चार वर्ष पश्चिम की ओर और फिर इतना ही समय के लिए पूर्वी तटबंध की ओर रहती है. लेकिन इस साल कोई भी अभियंता यह बताने को तैयार नहीं है कि नदी की मुख्य धारा पूरब की ओर है या फिर पश्चिम की ओर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version