कोसी नदी के जलस्तर में आयी कमी, खोले गये 12 फाटक
पिछले 24 घंटे में कोसी नदी के जलस्तर में लगभग 12 हजार क्यूसेक की कमी हुई है
वीरपुर. पिछले 24 घंटे में कोसी नदी के जलस्तर में लगभग 12 हजार क्यूसेक की कमी हुई है. मंगलवार की शाम छह बजे कोसी नदी का जलस्तर 83 हजार 725 क्यूसेक स्थिर अवस्था में दर्ज किया गया. वहीं कोसी बराज के 56 में से 12 फाटकों को खोला गया है. मंगलवार की सुबह 10 बजे जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र का जलस्तर 51 हजार क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया था. इसके बाद ऐसा लगता था कि नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन 10 बजे के बाद बराह क्षेत्र के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी गई. जिससे कोसी मुख्य नदी के जलस्तर में भी कमी होने लगी और जिस प्रकार सोमवार की शाम छह बजे कोसी नदी का जलस्तर 95 हजार 434 क्यूसेक दर्ज किया गया था. 24 घंटे बाद मंगलवार की शाम नदी का जलस्तर 83 हजार 725 क्यूसेक स्थिर अवस्था में दर्ज किया गया. नदी के जलप्रवाह में अधिक बालू व गाद होने के चलते लगातार पांचवें दिन नदी में फ्लेसिंग का कार्य जारी रहा और नदी के किसी भी नहर में सिंचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है