12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल चौक पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य पर कोसी योजना ने लगायी रोक

गोल चौक की ऊंचाई को लेकर समस्या आ रही है

वीरपुर. मुख्यालय स्थित गोल चौक पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को जल संसाधन विभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. जल संसाधन विभाग के शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बबन पाण्डेय ने नगर पंचायत कार्यालय को पत्राचार करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य पर रोक लगा दिया. पत्राचार में कहा है कि नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा उक्त कार्य को कराने के लिए कोसी योजना जल संसाधन विभाग से किसी भी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया. बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये गोल चौक पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो पूर्णरूप से विभागीय नियम के विरुद्ध है. कार्य में ईंट कार्य की ऊंचाई बहुत अधिक है. जिस कारण कोसी निरीक्षण भवन से फिजिकल मॉडलिंग सेंटर तक जाने वाली सड़क गोल चौंक से अदृश्य हो जाता है. ईंट कार्य की ऊंचाई गोल चौक पर बने रेलिंग से ऊपर नहीं होनी चाहिए. इसलिए कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी है. बताया कि चीफ इंजीनियर बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण जल संसाधन विभाग से अनुमति प्राप्त होने के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा. शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय ने बताया कि गोल चौक की सुंदरता के सभी लोग पक्षधर हैं. लेकिन कोई भी कार्य नियमानुसार हो, यहां जरूरी है. गोल चौक की ऊंचाई को लेकर समस्या आ रही है. नगर पंचायत के आर्किटेक को बुलाया गया है और स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है. जिसके बाद निर्माण कार्य किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें