profilePicture

11 सूत्री मांगों को लेकर कोसी पीड़ितों ने दिया धरना

गांधी जी बलिदान दिवस पर उन्हें नमन कर धरना कार्यक्रम शुरूआत की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 6:55 PM
an image

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक के समीप कोशी नव निर्माण मंच द्वारा कोशी पीड़ितों के साथ सरकार और प्रशासनिक उपेक्षा के खिलाफ एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. गांधी जी बलिदान दिवस पर उन्हें नमन कर धरना कार्यक्रम शुरूआत की गयी. धरना में आये कोशी पीड़ितों ने बाढ़ में हुई पीड़ा बयां करते कहा कि हम लोगों ने बचने की उम्मीद छोड़ दी थी. ऐसा लग रहा है कि पुनर्जीवन हुआ है यदि उनके पास बसने का बाहर जमीन होता तो वे वहां फिर उस स्थिति में नहीं जाते. पीड़ितों ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शांतिपूर्ण संघर्ष करने का संकल्प लिया. बाद में एक शिष्टमंडल ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भुवनेश्वरी प्रसाद और संचालन इंद्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर संदीप यादव रीता देवी, दायरानी देवी, बबीता कुमारी, गंगा देवी, प्रमिला देवी, मो अनवर, संतोष मुखिया, प्रमोद राम, संदीप, राजेश कुमार मंडल, शिवशंकर मंडल, चंद्र मोहन, धर्मेन्द्र, आलोक राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version