स्कूल के जर्जर भवन तोड़ने के क्रम में दबकर मजदूर की मौत, दो घायल

स्कूल के जर्जर भवन तोड़ने के क्रम में दबकर मजदूर की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:24 PM

मुरलीगंज

नगर पंचायत वार्ड 13 रहिका टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय रहिका टोला में रविवार की देर शाम जर्जर भवन तोड़ने के क्रम में छत टूटकर एक मजदूर की मौत हो गयी है. वही कार्यरत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक राजेश कुमार ने 30 वर्षीय ललन मंडल वर्ष को मृत घोषित कर दिया. मृतक नगर पंचायत जयरामपुर वार्ड दस के सुदेश मंडल के पुत्र ललन कुमार है. घायल में नपं वार्ड 13 के मनोहर कुमार एवं वार्ड दस के कृष्णा कुमार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया.

घटना को लेकर मृतक के परिजन में मातम छा गये हैं. मजदूरों में शोक व्याप्त है. इधर सूचना मिलते हीं पुलिस सीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मृतक के परिजन से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इतना हीं नहीं घटना के बाद भवन तोड़वाने का टेंडर लेने वाले व्यक्ति फरार हो गए हैं. जर्जर भवन तोड़ने वाले मजदूर को सेफ्टी के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं थी. स्कूल के एचएम पूनम कुमारी ने कहा कि जर्जर भवन की नीलामी के लिए शनिवार को बैठक किया गया. इसमें गांव के हीं बिरजू यादव 51 हजार रुपये में जर्जर भवन खरीद लिया. इसमें अभी तक 25 हजार रुपये भुगतान हुआ है. उन्होंने कहा जर्जर भवन को जेसीबी से तोड़ने को कहा गया था. मामले में मौजूद पुलिस पदाधिकारी एसआइ नंदकिशोर गुप्ता ने पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version