12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से मजदूर की मौत

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सुपौल. पिपरा मुख्य मार्ग में गौरवगढ़ चौक के समीप गुरुवार को पिपरा की और से आ रहा बाइक सवार ने एक युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया. वहीं ठोकर लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सुपौल ले जाया जा रहा था. लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गौरवगढ वार्ड नंबर 06 निवासी छुतहरू यादव के 26 वर्षीय पुत्र विकास यादव के रूप में हुई. जैसे ही परिजन को विकास की मौत की सूचना मिली परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुपौल – पिपरा मुख्य मार्ग स्थित गौरवगढ़ के समीप सड़क पर शव रखकर बांस बल्ली लगाकर सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचे. लेकिन लोग मुआवजा देने एवं दोषी की गिरफ्तारी करने की बात पर अडिग रहे. करीब दो घंटे तक सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार के द्वारा परिजन को समझाने बुझाने के बाद एवं जल्द दोषी की गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. मृतक के बड़े भाई जय प्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8:00 बजे वह रोज की तरह घर से मजदूरी करने के लिए डिग्री कॉलेज चौक जा रहा था. रास्ते में गौरवगढ़ चौराहे के समीप पैदल जाने के दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे जबरदस्त टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. जिससे विकास की मौत हो गई. वहीं लोगों ने बताया की विकास मजदूरी कर घर परिवार की परवरिश किया करता था.

सड़क जाम से हुई परेशानी

बाइक की ठोकर लगने से एक युवक की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सुपौल – पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. जिसके कारण दोनों तरफ वाहन की लंबी कतार लग गई. वहीं आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चिलचिलाती धूप के कारण बाहर जाने वाले राहगीर जाम में फंसे रहे. जाम हटने के बाद लोग तेजी से निकल गंतव्य की ओर जाने लगे.

हिरासत में लिया गया एक युवक

सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है. मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार द्वारा अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतेर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें