ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद परिजनों समेत गांव में मातमी सन्नाटा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 5:59 PM
an image

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पंचायत के डोडरा वार्ड नंबर 04 स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार की सुबह एक 38 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों समेत गांव में मातमी सन्नाटा है. बताया जा रहा है कि मजदूर बहरा था. जिसके कारण मृतक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. जिससे वह ट्रेन की उसके चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक डोडरा वार्ड नंबर 04 निवासी 38 वर्षीय विनोद शर्मा पूर्व से ही बहरा था. सुबह रेलवे ट्रैक होकर शौच के लिए जा रहा था. उसी क्रम में ललितग्राम स्टेशन से खुली जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस एनएच 57 के ब्रीज के नीचे व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से कटने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके बाद किसी ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर घर ले गए. मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी मंजुला देवी पति के मौत से आहत थी और बार-बार बेहोश हो रही थी. वहीं उसके तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक को दो पुत्र बजरंग कुमार व दिलखुश कुमार समेत एक पुत्री सरस्वती कुमारी है. मृतक मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version