सऊदी अरब में मजदूर की मौत, परिजनों ने शव भारत भेजने की लगाई गुहार
बसंतपुर पंचायत वार्ड 04 रघुनाथपुर निवासी 47 वर्षीय लाल बहादुर साह के सऊदी अरब में मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया
वीरपुर.
बसंतपुर पंचायत वार्ड 04 रघुनाथपुर निवासी 47 वर्षीय लाल बहादुर साह के सऊदी अरब में मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लाल बहादुर साह 04 जुलाई 2023 को मजदूरी करने सऊदी अरब के रफा गया था. परिजनों ने शव की सउदी अरब से शव लाने और मुआवजे की मांग करते प्रदर्शन किया. पत्नी शकुनी देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 04 के मुक्ति साह का पुत्र डोमन साह से 1.50 लाख रुपये कर्ज लेकर किसी तरह लाल बहादुर साह सउदी अरब मजदूरी करने ले गया. लेकिन सऊदी अरब के रफा पहुंचने के बाद अब तक एक भी पैसा घर नहीं भेजा. लगातार मोबाइल पर घर आने की बात कहता रहा था. लेकिन एजेंट ने घर आने से मना कर दिया. जहां उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने केंद्र सरकार और डीएम से मांग करते हुए पति के शव वापस लाने की मांग की. 27 मार्च को मृत लाल बहादुर साह ने सऊदी अरब से ही एक फेसबुक पोस्ट किया था. जिसमें उसने वहां भेड़ चराने की बात कही थी. मालिक द्वारा लगातार तंग किये जाने की बात भी कही थी. जिसका वीडियो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर लाल बहादुर साह ने कहा है कि कोई भी भारतीय जो लोग मजदूरी करने सऊदी अरब आ रहे हैं तो यहां नहीं आये. यहां पर भारतीय मजदूरों के साथ मारपीट किया जाता है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. जबकि मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि डोमन साह मेरे पति को टूरिस्ट विजा बनाकर मजदूरी करवाने ले गया. जबकि टूरिस्ट विजा का समय सीमा केवल तीन माह का ही होता है. सऊदी अरब से 01 मई को यह खबर आयी कि आपका पति अब इस दुनियां में नहीं रहा. जिसके बाद अब तक उसके पति का शव वापस नहीं भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है