यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने से होती है परेशानी
महावीर चौक पर पूर्व में बनाये गये यूरिनल को तोड़ दिया गया, जिसके बाद से अब तक यहां फिर से निर्माण नहीं कराया गया
सुपौल. जिला मुख्यालय के महावीर चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. महावीर चौक पर पूर्व में बनाये गये यूरिनल को तोड़ दिया गया, जिसके बाद से अब तक यहां फिर से निर्माण नहीं कराया गया. शहर का यह प्रमुख चौक है, यहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है. विशेष परिस्थिति में लोगों घर लौटना पड़ता है या किसी कोना का सहारा लेना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है