लहटन चौधरी की आधुनिक बिहार के निर्माण में रही महत्ती भूमिका : सांसद
लहटन चौधरी की आधुनिक बिहार के निर्माण में रही महत्ती भूमिका
By Prabhat Khabar News Desk |
September 2, 2024 8:55 PM
लहटन चौधरी विचार मंच के तत्वावधान में पब्लिक लाईब्रेरी एंड क्लब में मनायी गयी पुण्यतिथि
कांग्रेस कार्यालय व स्मृति उद्यान सह स्मारक परिसर में किया गया माल्यार्पण
सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाईब्रेरी एंड क्लब सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी लहटन चौधरी विचार मंच के तत्वावधान में 21वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर सभी दलों के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों व आमलोगों द्वारा स्व चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि चौधरी दबे-कुचले व गरीब लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते थे. यही कारण है कि उन्हें कोसी का गांधी कहा जाता है. आज भी उनकी प्रशंसा उनके विधानसभा क्षेत्र महिषी के हर एक लोगों से सुनी जा सकती है. वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए काफी संवेदनशील थे. उनकी तारीफ करना सूरज को दीपक दिखाने जैसा है. कहा कि स्व चौधरी का आधुनिक बिहार के निर्माण में महत्ती भूमिका रही है. उनके सादगी, कर्मठता एवं ईमानदारी से प्रभावित होकर विनोवा भावे ने प्यार से लालटेन चौधरी यानि प्रकाशित करने वाला की उपाधि दी थी. स्व चौधरी बिहार के राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, लखन ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, रामनाथ मंडल, रामचंद्र यादव, श्याम पौद्दार, ललिता जायसवाल, अजय कुमार अजनबी सहित अन्य लोगों ने भी उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. अध्यक्षता जगन्नाथ चौधरी ने किया. जबकि मंच संचालन अमर कुमार चौधरी ने किया. मौके पर नंद कुमार चौधरी, खुर्शीद आलम, मनोरंजन चौधरी, अशोक पासवान, पप्पू जायसवाल, बैजू चौधरी, कन्हैया चौधरी, दुखीलाल यादव, महामाया चौधरी, राजीव ठाकुर, साधु ठाकुर, कंचन जायसवाल, नरेश मिश्र, संतोष चौधरी, रवि शंकर मिश्र आदि मौजूद थे.
वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व चौधरी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष प्रो यादव ने कहा कि स्व चौधरी देश की आजादी के दौरान कई बार अंग्रेजों हुकुमत के खिलाफ आवाज उठाई. जिसके कारण जेल की यातनाएं भी सहनी पड़ी. मौके पर जयप्रकाश चौधरी, चंद्रनारायण सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, मो सगीर आलम, शिवनंदन यादव, सोनू आजाद, उस्मान आजाद, रामचंद्र सिंह, मनोज कुमार दास उर्फ मुन्ना दास, संजीव यादव, मो जशीम, अनिल कुमार चौधरी, कुमार प्रणीत, प्रणय प्रकाश, दिनेश साह, दिनेश मंडल सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
इससे पूर्व जिला मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री लहटन चौधरी स्मृति उद्यान सह स्मारक स्थल परिसर में स्व चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के बैनर तले मनायी गयी. जहां डीएम कौशल कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, सचिव संजीव नयन गुप्ता, राजेंद्र यादव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, प्रो विमल कुमार यादव, हरेकांत झा, जय प्रकाश चौधरी, जगदीश यादव, जगन्नाथ चौधरी, भूषण मंडल, शत्रुघ्न चौधरी ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है