ललित बाबू को मिले भारतरत्न : अश्विनी चौबे

ललित बाबू की जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित होने से सुपौल जिला सहित बलुआ के लोगों में खुशी का माहौल है

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:01 PM

– ललित बाबू की 102वीं जयंती पर दिल्ली स्थित स्पीकर हॉल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन बलुआ बाजार. ललित बाबू को भारतरत्न मिले. उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली स्थित स्पीकर हॉल में पूर्व रेल मंत्री सह बलुआ बाजार निवासी ललित बाबू की 102वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उनके इस मांग पर मौजूद दर्जनों अन्य वक्ताओं ने भी सहमति जताई और ललित बाबू को भारत रत्न देने की मांग पर जोड़ दिया. ललित बाबू को न्याय मिलने और भारतरत्न देने की लंबित मांग पर बलुआ गांव वासी ने भी स्वीकारा है. इस बाबत बलुआ निवासी सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वैभव मिश्रा ने बताया कि ललित बाबू के जन्म दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां कई गणमान्य अतिथियों ने बहुमूल्य समय निकाल कर ललित बाबू के जयंती दिवस कार्यक्रम में शामिल हुआ. जिनका में आभार व्यक्त करते हैं. कहा कि मौजूद लोगों ने एक शुर में ललित बाबू को भारत रत्न देने की मांग रखी है. ललित बाबू के जैसे नेता को भारतरत्न देना भी जायज है. लोगों द्वारा ललित बाबू के बारे विस्तार पूर्वक बताते हुए उन्हें नमन किया. लोगों ने फिर से ललित बाबू के केस में उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग को उठाया है. स्व ललित बाबू के इस जयंती दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, राज्यसभा सांसद फौजिया खान, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत, पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सहित अन्य मौजूद थे. इधर ललित बाबू की जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित होने से सुपौल जिला सहित बलुआ के लोगों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version