पूर्व रेल मंत्री ललित बाबू की मनायी गयी जयंती
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह ललित बाबू के पौत्र सुमित मिश्रा ने बताया स्व ललित बाबू जन जन के नेता थे
बलुआ बाजार. पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 102वीं जयंती रविवार को मनायी गयी. बलुआ निवासी समित मिश्र, वैभव मिश्रा, मुखिया रामजी मंडल, नवीन मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र, दीपक दत्ता, मुन्ना साह, पूर्व पैक्स अजय मिश्र रिंकू, रंजीत मिश्रा, अभिषेक मिश्र, गौरव मिश्रा, दीपक मिश्रा आदि ने ललित बाबू की जयंती पर उन्हें नमन किया. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह ललित बाबू के पौत्र सुमित मिश्रा ने बताया स्व ललित बाबू जन जन के नेता थे. बिहार के अग्रणी विकास में उन्होंने मिथिलांचल को अलग पहचान दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है