Bihar News: सुपौल में ललितग्राम बाइपास रेल लाइन कब से शुरू होगा? जानिए क्या होगा फायदा…

Bihar News: सुपौल में ललितग्राम बाइपास रेल लाइन कब से शुरू हो जाएगा, दरभंगा बाइपास के बारे में भी जानिए क्या है ताजा अपडेट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 16, 2024 2:24 PM

Bihar News: रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए दरभंगा और सुपौल में बाइपास लाइन बनाने का काम चल रहा है. दरभंगा और सुपौल का ललित ग्राम बाइपास लाइन बनकर तैयार हो गया है. इन दोनों बाइपास लाइन के तैयार हो जाने से रेल यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. ललितग्राम बाइपास लाइन करीब 1500 मीटर लंबी है और 30 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार हुई है. अब जल्द ही इसके सीआरएस की घोषणा होगी. वहीं दरभंगा बाइपास लाइन से माल ट्रेनों की शुरुआत कर दी गयी है.

ललितग्राम बाइपास लाइन तैयार

ललितग्राम बाइपास लाइन लगभग तैयार है. इस बाइपास लाइन को नवंबर महीने से चालू किया जा सकता है. अब जल्द ही इसके सीआरएस की घोषणा होगी. इस बाइपास के बन जाने से सहरसा और निर्मली-झंझारपुर के रास्ते आनेवाली दूर की ट्रेनें सीधे जोगबनी, फारबिसगंज के अलावा पूर्वोत्तर राज्य के लिए निकल सकेंगी. इंजन रिवर्स का सिस्टम खत्म होगा और करीब आधे घंटे का समय भी बचेगा.

ALSO READ: Bihar By-election: बिहार में उपचुनाव जिन 4 सीटों पर हो रहा, जानिए वहां 2020 का क्या है लेखा-जोखा…

दरभंगा बाइपास लाइन तैयार

समस्तीपुर मंडल में दरभंगा बाइपास नयी रेल लाइन भी अब तैयार है. काकरघाटी से शीशो स्टेशनों के बीच बने इस नये रेल रूट पर माल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. अभी केवल मालगाड़ी ही इस होकर गुजरेगी. इस नयी रेल लाइन के बन जाने से अब रक्सौल, जयनगर, सीतामढ़ी, नरकटियागंज जाने के लिए दरभंगा होकर ट्रेन नहीं जाएगी. सरायगढ़ से निर्मली, झंझारपुर से सीधी बाइपास लाइन होते हुए ट्रेन जयनगर, नरकटियागंज, सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी. कोसी से मिथिला क्षेत्र की दूरी इस बाइपास लाइन से घटेगी.

क्या होगा यात्रियों को फायदा?

अभी अगर सहरसा-फारबिसगंज से सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर होकर ट्रेन जयनगर, रक्सौल, नरकटियागंज जाती है, तो ट्रेन दरभंगा स्टेशन पहुंचती है जहां इंजन रिवर्स किया जाता है. अब इस नयी बाइपास लाइन से इंजन रिवर्स का झंझट खत्म होगा और ट्रेनें सीधे निकलेंगी. हालांकि अभी इस रूट से जयनगर व नरकटियागंज जाने के लिए सहरसा से कोई ट्रेन नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version