14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई रेल लाइन परियोजना में अधिग्रहित भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

नई रेल लाइन परियोजना में भूमि को कराया मुक्त

नई रेल लाइन परियोजना में अधिग्रहित भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त कटैया निर्मली नई रेल लाइन परियोजना में अधिग्रहित भूमि को अवैध रूप से कब्जा जमाने वाले रैयतों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार मुहिम चलाया जा रहा है. मंगलवार को थुमहा पंचायत वार्ड नंबर 08 में सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी शेख शाबीर, सीओ उमा कुमारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा अधिकृत जमीन को खाली करवाया गया. बता दें कि एक तरफ रेलवे विभाग का अप्रैल 2025 तक सुपौल से पिपरा तक रेल लाइन दौराने की योजना है. वहीं दूसरी तरफ परियोजना में अधिग्रहित जमीन पर रैयतों द्वारा अवैध कब्जा जिला प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. रेल लाइन परियोजना कार्य को लेकर मिट्टी भराई कार्य और पुल-पुलिया निर्माण कार्य सहित बिजली सप्लाई के लिए पोल लगाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इस दौरान जहां भी रैयतों द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है वहां प्रशासनिक अधिकारी दल बल के साथ पहुंचकर समस्या का समाधान करते नजर आ रहे हैं. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि रेल परियोजना निर्माण कार्य किसी भी हालत में बाधित नहीं होनी चाहिए. कार्य में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. सरकार रैयतों को उचित मुआवजा दे दी है. जहां से अतिक्रमण की शिकायत आ रही है वहां प्रशासन के द्वारा खाली करवाया जा रहा है. इस दौरान एएसआई तनुजा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें