वीरपुर. सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान वीरपुर में एयरपोर्ट की घोषणा के बाद एयरपोर्ट के रनवे को और अधिक बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक क़वायत तेज कर दी गई है. बुधवार से ही एयरपोर्ट के रनवे को विस्तारित करने के लिए बसंतपुर अंचल और जिला मुख्यालय के अमीन की टीम सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में 180 मीटर लंबे और लगभग दो किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जाना है. बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड और जिला स्तरीय टीम जमीन सर्वे को लेकर काम कर रही है. अभी वर्तमान समय में जो भी रैयत हैं, वे अपना-अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसी को लेकर टीम पिपराही नाग और परमानंदपुर मौजा के संबंधित क्षेत्र में काम कर रही है. सीओ ने बताया कि एयरपोर्ट के पूर्वी छोड़ पर कुछ भाग वीरपुर मौजा में है, वीरपुर मौजा से पूरब पिपराही नाग मौजा और पिपराही नाग मौजा से पूरब परमानंदपुर मौजा है. इस तीनों मौजा में जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा. जानकारी अनुसार वीरपुर मौजा से 24 एकड़, पिपराही नाग में 44 एकड़ और परमानंदपुर मौजा में 19 एकड़ यानी कुल मिलाकर 88 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है. जमीन अधिग्रहण कार्य के लिए संबंधित अमीन की टीम युद्धस्तर पर मापी का कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है