वाम नेताओं ने कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि

शोषित, पिछड़े व दलितों के नेता थे कॉमरेड सीताराम येचुरी : माकपा

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:24 PM
an image

– शोषित, पिछड़े व दलितों के नेता थे कॉमरेड सीताराम येचुरी : माकपा सुपौल. भाकपा, माकपा और भाकपा माले के संयुक्त नेतृत्व में मिलन मैरेज प्लेस में गुरुवार को भाकपा के प्रभारी जिला सचिव कॉमरेड शंभू शरण शर्मा, माकपा जिला सचिव कॉमरेड भोला यादव और माले नेता सह ऐक्टू जिला सचिव कॉमरेड अरविंद कुमार शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा की शुरुआत की गई. श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन से सिर्फ वाम राजनीति को ही नहीं, लोकतांत्रिक और धर्म निरपेक्ष राजनीति को भी अपूरणीय क्षति हुई. यह बड़ा ही दुखदाई है. कहा कि उनका विचार और सपना आज भी हमारे बीच जिंदा है और एक वर्ग विहीन समाज बनाने का साहस और प्रेरणा दे रहा है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए शोषितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों के बीच उनके विचार को फैलाकर एक समतामूलक समाज बनना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि आज पूरे देश के संसाधनों पर मोदी जी के द्वारा अदानी अंबानी का कब्जा किया जा रहा है. जनता महंगाई, बेरोजगारी और टैक्स की मार से कराह रही है. सभा को राजेश कुमार, किसान नेता डॉ चंद्रभाष, सदानंद राम, माकपा के अंचल सचिव अरुण कुमार, मो निजाम, नंदन कुमार शर्मा, रजनीश कुमार, भाकपा नेता ललन साह, विद्यानंद कामत, उपेंद्र यादव आदि नेताओं संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version