बलुआ बाजार.थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात आई तेज आंधी व बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस दौरान बलुआ पीएसएस की बिजली सेवा ठप हो गयी. बताया जाता है कि तेज आंधी व मूसलाधार बारिश से 33 हजार केवी में फॉल्ट आ गया था. जिसके कारण बलुआ पीएसएस के अंतर्गत मंगलवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिस कारण लोग परेशान दिखे. वहीं लोकसभा चुनाव मतगणना की हाल जानने को लोग बेकरार थे. बिजली बाधित होने से लोगों के मोबाइल तक भी बंद हो गया. जिसके कारण लोगों को मतगणना समाचार नहीं मिल पा रहा था. हालांकि दोपहर के दो बजे बिजली आपूर्ति की सेवा बहाल किया गया. लेकिन इन सब के बीच परसा फीडर की बिजली तब भी ठप रहा. लिहाजा लोग लगातार बलुआ पीएसएस से लेकर बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क साध रहे थे. लेकिन अधिकारियों के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई. शाम 04 बजे के लगभग बिजली बहाल हो सका. मालूम हो कि सुपौल जिला में क्षेत्रफल की दृष्टि से परसा फीडर सबसे बड़ा फीडर है. अधिकांश जगहों परसा फीडर की 11 हजार हाई टेंशन की तार पेड़ की झरमुट्टों से गुजरती है. जिससे परसा फीडर में बारिश की समय हल्की आंधी में भी पूरे दिन रात में बिजली आपूर्ति बाधित रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है