16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथा श्रवण मात्र से ही सफल व सुखमय हो जाता है जीवन : मधुकांत शास्त्री

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण के शुभारंभ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

– सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण के शुभारंभ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा छातापुर. प्रखंड के महद्दीपुर बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गुरुवार को पंडित मधुकांत शास्त्री के सानिध्य में श्रद्धा व उल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई. अनुष्ठान स्थल से रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित महिलाएं माथे पर कलश लिए कलश यात्रा में शामिल हुई. सुरसर नदी घाट पर पहुंची महिलाओं ने नदी से कलश में जल भरकर पुनः अनुष्ठान स्थल पर पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम जय श्रीकृष्ण के जयकारे से इलाका गुंजायमान होता रहा. जिसके बाद सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ कर दिया गया. अनुष्ठान के दूसरे दिन शुक्रवार को भी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वाचन किया गया. जहां श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे और राधे राधे के जयकारे लगाते भक्तिभाव में डूबते नजर आये. इस मौके पर यजमान दंपती सहित कई भक्तजनों ने मंच पर आरती की. इस बीच एक से बढ़कर एक मनमोहक गीत संगीत का दौर चलता रहा. यजमान योगेंद्र चौधरी के पुत्र जयराम चौधरी ने बताया कि परिवार व समाज कल्याण के उद्देश्य से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा करवाया जा रहा है. वृंदावन से आये मुख्य अतिथि व कथावाचक पंडित श्री मधुकांत शास्त्री ने बताया की श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्यों को मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है. कथा श्रवण मात्र से जीवन सफल व सुखमय हो जाता है. बिना सत्संग विवेक नहीं होता है, जब विवेक आ जाता है तो जिंदगी आसान बन जाता है. पंडित मुरारी गिरी, किशोर गुरुजी ,कामेश्वर बाबा, मणिकांत संजीव जी, सत्यनारायण चौधरी, हरिओम चौधरी, सुधीर चौधरी, हरेराम चौधरी, अरविंद शर्मा, हरि चौधरी, देवेंद्र चौधरी, कार्तिक भगत, मणिभूषण चौधरी, शंकर चौधरी, दुर्गा प्रसाद चौधरी, जयकृष्ण चौधरी शंभू नारायण साह, अशोक श्रीवास्तव, गंगालाल दास, जगदीश दास, पंकज कुमार चौधरी, सीरज श्रीवास्तव, ब्रह्मनारायण यादव, मनीष वर्मा, राजेश चौधरी, सुनीता देवी, मंजू देवी ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, प्रीति कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्रेया जायसवाल, कौशल कुमार के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें