लायंस क्लब कोशी ने मेगा हेल्थ शिविर का किया आयोजन

यह आयोजन स्थानीय निवासी सह पिपरा विधायक रामविलास कामत एवं रेडक्रास के डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह के पहल पर संभव हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:31 PM

– जहां भी ज़रूरत-वहां होंगे हम लायन : धर्मेंद्र पप्पू सुपौल. लायंस क्लब कोशी ने सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत भवन परिसर में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन स्थानीय निवासी सह पिपरा विधायक रामविलास कामत एवं रेडक्रास के डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह के पहल पर संभव हुआ. मेगा हेल्थ शिविर में संस्था से जुड़े प्रख्यात चिकित्सकों ने सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के आये मरीजों का चेकअप कर इलाज किया. दवाई के साथ उन लोगों के रक्त आदि का मुफ़्त जांच भी की गयी. हेल्थ चेकअप कैंप में जेनरल फिजिशियन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह एवं डॉ आलोक, दांत रोग के डॉ करण अपूर्वा समेत संस्था के सचिव और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आरके यादव ने मरीजों का इलाज किया. जांच का कार्य इन्वेस्टिगा जांच केंद्र के रौशन आनंद कर रहे थे. जबकि दवा वितरण लायन विजय कुमार झा कर रहे थे. लायंस क्लब के सचिव डॉ आरके यादव ने कहा कि यह संस्था अभी लगातार सुदूर क्षेत्रों में पहुंच कर हेल्थ शिविर लगाती रहेगी. लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजनल चेयरपर्सन धर्मेंद्र पप्पू ने कहा कि संस्था का मूल मंत्र ही है “जहां भी जरूरत, वहां होंगे हम लायन“. इस कड़ी में संस्था अभी लगातार सुदूर क्षेत्र में कैंप करते रहेगी. उन्होंने ने इस आयोजन एवं सहयोग के लिए रेडक्रॉस के संयोजक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version