टेंट हाउस से 45 बोतल नेपाली शराब, एक पिस्टल व कारतूस बरामद, तस्कर फरार
तस्कर भागने में सफल हो गया
प्रतापगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के दुअनिया वार्ड नंबर 03 स्थित रेलवे फाटक के पास एक टेंट हाऊस दुकान से 45 लीटर नेपाली शराब के साथ एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद की. तस्कर भागने में सफल हो गया. घटना क्रम की जानकारी देते हुए सअनि शर्मा पासवान ने बताया कि बुधवार की संध्या गश्ती के समय सूचना मिली की दुअनिया गांव में रेलवे ढाला के पास दुर्गा टेंट हाऊस के मालिक के पुत्र आशीष कुमार, जितेन्द्र कुमार पिता पंचदेव यादव व उसके दोस्त वीरेंद्र यादव उर्फ बजरंगी पिता धर्म लाल यादव द्वारा अवैध रूप से शराब और हथियार बेचने का धंधा किया जा रहा. सूचना पर दुअनिया पहुंची पुलिस वाहन को देख टेंट हाऊस से तीन व्यक्ति भागने लगे. जिसे पुलिस बल के जवान पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह तीनों अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हो गये. जमा भीड़ के सामने जब पुलिस ने टेंट हाऊस की तलाशी ली. टेबल के नीचे छिपाकर रखा एक प्लास्टिक बोरा तथा एक पिठ्ठू बैग बरामद किया. जिसकी जांच करने पर बोरा में रखा 300 एमएल की 45 बोतल नेपाली शराब और पिठ्ठू बैग से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बरामद शराब, पिस्टल और कारतूस को जब्त किया. जहां फरार तीनों तस्करों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया. बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है