बलुआ व निर्मली पंचायत से शराब की खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

शराब तस्कर राजकुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 6:20 PM

बलुआ बाजार. बलुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब की खेप बरामद की. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर तीन बाइक भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलुआ वार्ड नंबर 04 निवासी शराब तस्कर राजकुमार पासवान को 50 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके पर एक पल्सर बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर 08 में छापेमारी कर मिठु यादव के घर से 237 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया. हालांकि शराब तस्कर मिठु यादव पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकला. पुलिस ने मौके से एक अपाचे व एक टीवीएस स्टार सिटी बाइक भी जब्त कर थाना लायी. शराब तस्कर राजकुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं शराब तस्कर मिठु यादव के विरुद्ध केश दर्ज कर लिया गया है. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version