Loading election data...

Lok Sabha Elections: वोटिंग के लिए तैयार सुपौल, कार्यकर्ता डोर-टू-डोर साध रहे संपर्क

Lok Sabha Elections: लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा. बिहार में सुपौल समेत पांच सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान होना है. सोमवार को सभी दलों के कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क साध रहे हैं.

By Ashish Jha | May 6, 2024 1:18 PM

Lok Sabha Elections: सुपौल. तीसरे चरण में 07 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. आखिरी दिन एनडीए व महागठबंधन के नेताओं ने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से विजयी भव: का आशीर्वाद लिया और शहर में रोड शो निकाला. पिछले 15 दिनों से शोरगुल से परेशान लोगों को आखिरकार रविवार को राहत मिली. रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. अपने को जीत के करीब माननेवाले किसी भी दल के नेता ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत व महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल ने रोड शो किया. एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत जिला मुख्यालय के गोरावगढ़ से रोड शो निकाल लोहिया चौक, स्टेशन चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक, कर्णपुर चौक होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहीं महागठबंधन के चंद्रहास चौपाल लोहिया नगर चौक से रोड शो निकाल कर स्टेशन चौक, महावीर चौक, हुसैन चौक होते हुए चुनाव कार्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मिले. इधर, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जगह-जगह रोड शो कर व डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रचार समाप्त होते ही एनडीए व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे, जहां चाय नाश्ते के बाद प्रमुख कार्यकर्ताओं से बात कर बूथ एजेंट को समय पर भेजने का निर्देश दिये. दोनों दलों के प्रत्याशियों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से थकावट दिख रही थी.

मतदान कर्मियों के बीच किट किया गया वितरित

मतदान सामग्री हासिल करने डिस्पैच सेंटर पहुंचे मतदान कर्मियों को तेज धूप और गर्म पछुआ हवा ने खासा परेशान किया. सूखे हलक को तर करने के लिए लोग पानी तलाशते नजर आये. चाय और नाश्ते की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. हालांकि विधानसभा वार बने पंडालों में पंखे और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. मतदान कर्मियों ने बताया कि उन लोगों के बीच किट का वितरण किया गया. क्रमवार सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी को मतदान किट दिया गया.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

डीएम व एसपी ने जारी किया निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव ने बीएसएस कॉलेज एवं आईटीआई मैदान में बने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने स्टेडियम में वाहन कोषांग में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण कर चुनाव में लगे कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम व एसपी ने बीएसएस कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि 06 मई की सुबह 7:30 बजे से बीएसएस कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज से ईवीएम व वीवीपैट का वितरण शुरू हो जायेगा. ईवीएम लेने के बाद जो गाड़ी उपलब्‍ध करायी गयी है, उसी गाड़ी से मतदान केंद्र पर जाना है. इस दौरान बीच में कहीं नहीं रुकना है. दोपहर तीन बजे तक सभी कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच कर जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना देंगे. बताया कि 35 मतदान केंद्र, जो तटबंध के अंदर हैं, वहां मतदान कर्मियों के लिए नदी में नाव की व्यवस्था की गयी है, जहां एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version