19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को गोली मार कर लूटे सवा लाख रुपये

पुलिस मामले की जांच के साथ संदिग्धों के यहां छापेमारी कर रही है

त्रिवेणीगंज/जदिया. जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज के समीप छातापुर जाने वाली मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी 32 वर्षीय इंद्रजीत कुमार को पैर में गोली मारकर करीब सवा लाख रुपये लूट लिया. घटना गुरुवार देर शाम की है. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने जख्मी फाइनेंस कर्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान की निगरानी में जख्मी फाइनेंस कर्मी का इलाज चल रहा है. जख्मी फाइनेंस कर्मी इंद्रजीत कुमार मूल रूप से मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श गांव वार्ड नंबर 07 का रहने वाला है. सुपौल के पिपरा स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में प्रबंधक के पद पर डेढ़ वर्षों से तैनात है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने बताया कि चार ग्रुप से लोन की ईएमआई महिलाओं के समूह से वसूल कर देर शाम साढ़े सात बजे के करीब दतुआ-छातापुर नहर पर बनी सड़क होकर लौट रहे थे. छातापुर-जदिया के बीच जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज में बाएं पैर में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर वसूली के करीब सवा लाख रुपये लूट लिया. अपराधियों ने इस दौरान फाइनेंस कंपनी द्वारा काम करने के लिए दिए गए टैब के साथ-साथ अन्य सामान भी लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने बाइक भी छीन लिया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा एक जख्मी फाइनेंस कर्मी को लाया गया. उसे एक गोली पैर में लगी है, वह खतरे से बाहर है. जानकारी मिलने के बाद जदिया पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. घटना के बाबत जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर रुपये छीनने की सूचना मिली. जिसके बाद उक्त कर्मी को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल भेजवाया है. रुपये कितने छीने गये वो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फाइनेंस कर्मी द्वारा भी आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच के साथ संदिग्धों के यहां छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें