अपराधियों ने हथियार लहराते सीएसपी संचालक स्टाप व ग्राहक को कब्जे में लेकर वारदात को दिया अंजाम सरायगढ. भपटियाही थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया है. आये दिन हथियार बंद अपराधी संगीन अपराध को अंजाम दे रहे है. बढ़ते अपराध को लेकर जहां आमलोग लोगों में डर का माहौल है. वहीं व्यवसायी वर्ग अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हथियार से लैस बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत में स्थित एनएच 27 के बगल में पिपराखुर्द चौक के समीप संचालित एसबीआई सीएसपी में हथियार से लैश अपराधी प्रवेश कर गये. जिसके बाद सीएसपी संचालक के स्टाप को कब्जे में लेकर 01 लाख से अधिक राशि लूट लिया. वहीं एक ग्राहक मनोज शर्मा को भी पिस्टल सटा कर उससे 09 हजार रुपये लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फिल्मी स्टाइल में कुछ दूरी पर एक होटल के आगे बाइक खड़ी कर चार हथियारबंद अपराधी पैदल ही सीएसपी सेंटर में प्रवेश कर गये. चारों बदमाश मुंह पर मास्क लगाये थे. सीएसपी में प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार लहरा कर सीएसपी संचालक के एक स्टाप व वहां मौजूद सभी ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद स्टॉप व ग्राहक से लूट की वारदात को अंजाम देकर हथियार लहराते निकल गये. डर की वजह से वहां मौजूद कोई भी लोग अपराधियों का मुकाबला नहीं कर सका. अपराधियाें के निकलने बाद मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि कुछ ही दूरी पर खड़ी दो बाइक पर बैठ कर अपराधी सिमराही की ओर निकल गये. घटना की जानकारी के बाद कुछ लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए बाइक से अपराधी का पीछा किया. लेकिन अपराधी तेजी से निकल गये. भोजन करने गया था सीएसपी संचालक बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक रामकुमार मंडल दोपहर का खाना खाने के लिए अपने घर गया था. वहीं वह अपने स्टाफ रंजीत कुमार को सीएसपी का कार्य संपन्न करने को कहा था. संचालक का स्टाप ग्राहकों से रुपये का लेन देन कर रहा था. इसी बीच करीब 2:30 अपराह्न हथियार से लैस अपराधी सीएसपी में आ धमके. एसडीपीओ ने घटना स्थल का लिया जायजा लूट की वारदात के बाद सीएसपी सेंटर परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं लोगों ने भपटियाही थाना व सदर एसडीपीओ को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार व सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया. एसडीपीओ ने बताया कि सीएसपी संचालक रामकुमार मंडल और सीएसपी स्टाप रंजीत कुमार से घटना के संबंध में जानकारी ली. बताया कि सीएसपी सेंटर के बाहर कई दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है