– फरार होने के क्रम में घटना स्थल पर छूटा अपराधी का हथियार व गोली त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वंशी चौक के समीप शनिवार की रात एक व्यापारी से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. छिनतई की घटना को अंजाम देकर भागने के क्रम अपराधियों का एक देसी कट्टा और एक कारतूस वहीं छूट गया. घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी थाना क्षेत्र के लतौना नगर परिषद वार्ड नंबर 15 निवासी विनोद यादव ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8:30 बजे त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड स्थित अपनी दुकान को बंद कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान वंशी चौक से लगभग एक सौ मीटर दक्षिण पीसीसी सड़क न्यू रेलवे लाइन के समीप तीन अज्ञात अपराधी बिना नंबर की बजाज कंपनी के 220 सीसी पल्सर बाइक खड़ा कर रोक लिया और उनके कनपटी पर एक लोडेड कट्टा सटा दिया. कहा कि तुम्हारे पास जितना रुपया है सब निकालो. इतने में अपराधियों में शामिल एक व्यक्ति ने पॉकेट से 25 हजार रुपये और एक मोबाइल निकाल लिया. बोला कि इस बात को कहीं बोलोगे तो तुमको जान से मार देंगे. जब हमने घटना का विरोध किया तो इतने में अपराधी गाली गलौज के बाद पीटने लगा. जिसके बाद हो हल्ला शोरगुल की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण लोग जमा होने लगे. तब तीनों अज्ञात अपराधी वहां से भागने लगे. भागने के क्रम में एक अपराधी अपनी बाइक पर बैठने में असफल होने लगे. जिस क्रम में अपराधियों का एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस हाथ से छूट गया. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डायल 112 पर किया. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने घटना की जानकारी ली और संबंधित थाना को इसकी सूचना दिए. मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित व्यापारी थाना क्षेत्र के लतौना नगर परिषद वार्ड नंबर 15 निवासी विनोद यादव द्वारा घटना की सूचना दी गई. लिखित शिकायत के साथ एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी पीड़ित आवेदन के साथ थाना को दिया है. जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है