लोरिक महोत्सव : अखाड़े में पहलवानों ने दिया दांव-पेच, महिला व पुरुषों की उमड़ी भीड़
पहलवानों के हौसला आफजाई को लेकर दर्शक तालियां बजाते रहे
– एडीएम व एसडीएम ने परिचय प्राप्त कर शुरू कराया दंगल सुपौल. कला संस्कृति एवं युवा बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सुपौल के संयुक्त तत्वावधान में हरदी दुर्गा स्थान परिसर में तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दंगल का आयोजन किया गया. जहां अखाड़े में दर्जनों पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया. दंगल (कुश्ती) खेल का शुभारंभ एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार सहित अन्य अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया. कुश्ती देखने के लिए महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहलवानों के हौसला आफजाई को लेकर दर्शक तालियां बजाते रहे. जीतने वाले खिलाड़ियों को अधिकारियों एवं दर्शकों के द्वारा इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया. वीर लोरिक की गाथा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत : एडीएम एडीएम रशीद कलीम अंसारी ने कहा कि तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन के पहले सत्र में कई प्रदेश के पहलवानों के बीच कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है. कहा कि वीर लोरिक का हरदी ग्राम कर्म क्षेत्र रहा है. वीर लोरिक की गाथा एवं उनके द्वारा किए गए कार्य आज हम सबों के किए प्रेरणा का स्रोत हैं. कहा कि महोत्सव के दूसरे दिन भी संध्या में कई मशहूर कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जहां वीर लोरिक से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. कहा कि महोत्सव का समापन शनिवार को होगा. शनिवार को पहले सत्र में कुश्ती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वही संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बिहार के रामदास ने एमपी के सुरेंद्र को किया परास्त दंगल (कुश्ती) खेल का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान और बिहार के बाबा रामदास के बीच खेला गया. दोनों ही पहलवान के बीच बड़ा ही रोचक कुश्ती देखने को मिला. दोनों पहलवान ने एक से बढ़ कर एक दांव पेंच खेल कर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आखिर में बिहार के पहलवान बाबा रामदास ने सुरेन्द्र पहलवान को रोमांचक खेल में चित कर दिया. बिहार के मोनू ने राजस्थान के शैतान को किया चित दूसरा मुकाबला राजस्थान के शैतान सिंह और बिहार के मोनू पागल के बीच खेला गया. 10 मिनट के कुश्ती के आखिरी मिनट में बिहार के पहलवान मोनू पागल ने राजस्थान के शैतान सिंह को चित कर मुकाबला जीत लिया. तीसरा मुकाबला नेपाल के हरिहर थापा और राजस्थान के हलचल पहलवान के बीच खेला गया. नेपाल के हरिहर थापा ने राजस्थान के हलचल पहलवान को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया. वहीं चौथा मुकाबला यूपी पुलिस (बनारस) के चंदन पहलवान और गाजीपुर यूपी के अंकित पहलवान के बीच खेला गया. जहां कुश्ती का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा. जबकि पांचवां मुकाबला राजस्थान के पहलवान वीर सिंह और बक्सर बिहार के मोनू पहलवान के बीच खेला गया. जहां बिहार के मोनू पहलवान ने राजस्थान के पहलवान वीर सिंह एकतरफा मुकाबले में चित कर दिया. वहीं छठा मुकाबला मध्य प्रदेश के बग्गर पहलवान और राजस्थान के ठाकुर जल्लाद के खेला गया . राजस्थान के ठाकुर जल्लाद ने मध्य प्रदेश के बग्गर पहलवान को रोमांचक मुकाबले में चित कर मैच जीत लिया. सातवां मुकाबला मध्य प्रदेश के छोटा भीम पहलवान और बिहार के बाबा रामदास पहलवान के बीच खेला गया. जहां बिहार के बाबा रामदास पहलवान ने मध्य प्रदेश के छोटा भीम पहलवान को चित कर मुकाबला जीत लिया. आठवां मुकाबला दिल्ली के हैप्पी पहलवान और मध्य प्रदेश के बाबा नायक पहलवान के बीच खेला गया . जहां मुकाबला ड्रॉ रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है