लोरिक महोत्सव : बिहार के पहलवानों ने लहराया परचम, राजस्थान व एमपी के पहलवानों को चटाया धूल

कुश्ती देखने के लिए महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 6:45 PM

– वीर लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन प्रथम सत्र में दंगल का हुआ आयोजन

– दंगल में बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के पहलवान ने दिखाया दमखम सुपौल. कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हरदी में तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को पहले सत्र में दंगल का आयोजन किया गया. दंगल का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सिंटू सहित अन्य अधिकारी व समाजसेवी ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया. दंगल प्रतियोगिता में बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, नेपाल के पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता में सभी पहलवानों ने अखाड़े में अपना अपना दमखम दिखाया. कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहलवानों के हौसला आफजाई को लेकर दर्शक तालियां बजाते रहे. जीतने वाले खिलाड़ियों को अधिकारियों एवं दर्शकों के द्वारा इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया.

बिहार के मोनू पहलवान वा नेपाल के हरिहर थापा ने दर्शकों का जीता दिल

कुश्ती का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान और बिहार के मोनू पागल के बीच खेला गया. जहां मुकाबला ड्रॉ रहा. दूसरा मुकाबला बिहार के बाबा रामदास और मध्यप्रदेश गब्बर पहलवान के बीच खेला गया. दोनों ही पहलवान के बीच बड़ा ही रोचक कुश्ती देखने को मिला. दोनों पहलवान ने एक से बढ़ कर एक दांव पेंच खेल कर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. आखिर में बिहार के बाबा रामदास ने मध्यप्रदेश गब्बर पहलवान को कई पटखनी देकर चित कर दिया. तीसरा मुकाबला राजस्थान के शैतान सिंह और मध्यप्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान के बीच खेला गया. जहां मुकाबला राजस्थान के शैतान सिंह ने मध्यप्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान को रोमांचक मुकाबला में चित कर मैच जीत लिया. चौथा मुकाबला नेपाल के हरिहर थापा और मध्यप्रदेश के नकाबपोश के बीच खेला गया. जहां नेपाल के हरिहर थापा ने मध्यप्रदेश के नकाबपोश को चित कर मुकाबला जीत लिया. चौथा मुकाबला यूपी पुलिस (बनारस) के चंदन पहलवान और दिल्ली के हैप्पी पहलवान के बीच खेला गया. यूपी पुलिस (बनारस) के चंदन पहलवान ने दिल्ली के हैप्पी पहलवान को चित कर मुकाबला जीत लिया. पांचवां मुकाबला बिहार के मोनू पहलवान और मध्य प्रदेश के छोटा भीम पहलवान के बीच खेला गया. दोनों पहलवानों के बीच हो रहें कुश्ती के दौरान दर्शकों ने ताली बजाकर हौसला अफजाई करते रहे. हालांकि बिहार के मोनू पहलवान ने एकतरफा मध्य प्रदेश के छोटा भीम पहलवान को चित कर मुकाबला जीत लिया. छठा मुकाबला गाजीपुर यूपी के अंकित पहलवान और मध्य प्रदेश के बग्गर पहलवान के बीच खेला गया. जहां मुकाबला ड्रॉ रहा. सातवां मुकाबला नेपाल के हरिहर थापा और मध्य प्रदेश के बाबा नायक पहलवान के बीच खेला गया . जहां नेपाल के हरिहर थापा ने मध्य प्रदेश के बाबा नायक पहलवान को रोमांचक मुकाबले में चित कर मुकाबला जीत लिया. आठवां मुकाबला मध्य प्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान और मध्य प्रदेश के छोटा भीम पहलवान के बीच मुकाबला हुआ. मध्य प्रदेश के सुरेन्द्र पहलवान ने मध्य प्रदेश के छोटा भीम पहलवान को चित कर मुकाबला जीत लिया. नावां मुकाबला राजस्थान के ठाकुर जल्लाद और बिहार के मोनू पहलवान के बीच खेला गया. जहां एकतरफा मुकाबले में बिहार के मोनू पहलवान ने राजस्थान के ठाकुर जल्लाद को किया चित

पहलवानों को ईनामी राशि देकर किया सम्मानित

वीर लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन पहले सत्र में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. करीब तीन घंटे तक चले दंगल में दो दर्जन पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया. वहीं प्रत्येक मैच के बाद पहलवानों को आधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं दर्शकों ने ईनामी राशि देकर सम्मानित किया.

भारी संख्या में पहुंचे दर्शक

महोत्सव के अंतिम दिन दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला व पुरुष दर्शक पहुंचे. जहां प्रत्येक दंगल के दौरान दर्शक पहलवानों का ताली बजाकर हौसला अफजाई करते रहे. प्रतियोगिता समाप्ति के बाद लगभग एक घंटे तक जाम की समस्या बनी रही. हालांकि स्थानीय लोगों व प्रशासन के सहयोग से जाम को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version