16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी सचिव के लिए एमए-एमएससी-एमटेक युवाओं ने भरा आवेदन

इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है

– चार पदों के लिए 589 बेरोजगार युवाओं ने किया है आवेदन त्रिवेणीगंज. सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. कैंप, समारोह और रोजगार शिविर आयोजित कर सरकारी, गैर-सरकारी तथा निजी कंपनियों के नियुक्ति और नियोजन पत्र वितरित किए जा रहे हैं. इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बेरोजगारी के बढ़ने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 06 हजार रुपये मासिक मानदेय पर केवल 04 पदों के लिए एमए, एमएससी और एमटेक पास बेरोजगार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. बता दें कि बिहार सरकार के पंचायत राज विभाग पटना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के 04 पंचायत परसागढ़ी उत्तर, नंदना, मानगंज पश्चिम और औरलाहा में ग्राम कचहरी सचिव के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस पर 589 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है. बीडीओ अभिनव भारती ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत राज विभाग के निर्देश पर 16 से 29 जनवरी 2025 तक इंटर पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे. इस निर्धारित समय सीमा के दौरान एमए, एमएससी और एमटेक डिग्री प्राप्त युवाओं सहित कुल 589 अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की औपबंधिक मेघा सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे संबंधित नियोजन समितियों की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस औपबंधिक मेघा सूची पर 15 फरवरी से 01 मार्च तक ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त की जाएगी. जिसे विभाग द्वारा रेंडम जांच किया जाएगा. इसके बाद काउंसलिंग की तिथि विभाग द्वारा जारी की जाएगी. बीडीओ ने कहा कि इंटर पास के अतिरिक्त स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 10 अंक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 20 अंक अधिक दिए जाएंगे. मालूम हो कि ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए परसगढ़ी उत्तर से 68, मानगंज पश्चिम से 229, औरलहा से 93 और नंदना से 189 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें