एएनएम स्कूल सुखपुर में स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम में छात्राओं को किया जागरूक

बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:51 PM
an image

– बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी सुपौल. एएनएम स्कूल सुखपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल द्वारा स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एएनएम स्कूल सुखपुर की प्रभारी प्राचार्य भारती कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी पाने वाला नहीं नौकरी देने वाला बने. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो शादाब आज़म सिद्दीकी का स्वागत करते हुए छात्राओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया. मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर विस्तृत रूप से चर्चा किया. बताया कि बिहार सरकार स्टार्टअप करने के लिए 10 लाख रुपए का फंड देती है. जिसे 10 साल के बाद लौटना है. इसके साथ ही बिहार सरकार स्टार्टअप शुरू करने वाली कंपनियों को अपना ऑफिस खोलने में भी मदद करती है. स्टार्टअप शुरू करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जो निःशुल्क है. इसके बाद उद्योग विभाग के द्वारा इसका चयन किया जाता है. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने स्टार्टअप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम के बारे में बताया. उन्होंने छात्राओं को भास्कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया. मालूम हो कि भास्कर पोर्टल को केंद्र सरकार ने लांच किया है, जिसका उद्देश्य देश में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम को एकत्रित करना है. यह डिजिटल प्लेटफार्म स्टार्टअप्स को नेटवर्किंग, सहयोग और नवाचार के लिए एक मंच प्रदान करेगा. मौके पर सोनी खातून, रमजान अली, सुभाष कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने में छात्र प्रतिनिधि निशांत वर्मा एवं रोहित राज की भी अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version