पटना के मधु ने हरियाणा के किशमिश को दी पटखनी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:08 PM

-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती का हुआ आयोजन – प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के पहलवान हुए शामिल सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत अंतर्गत टेंगराहा गांव के वार्ड नंबर तीन में शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवराम यादव, पूर्व मुखिया रामनंदन यादव, उमेश यादव ने पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का प्रारंभ किया. कुश्ती प्रतियोगिता में पटना के मधु पहलवान ने हरियाणा के किशमिश पहलवान को काफी दांव-पेच के बाद पटखनी दी. जम्मू कश्मीर के गंगा बाबा पहलवान ने राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को पटखनी दी. पटना के सरफराज आलम पहलवान ने राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को पटखनी दी. दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया है. जिसमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, नेपाल के बिरजू पहलवान, मधुबनी के दिलीप पहलवान, नेपाल के उपेंद्र थापा पहलवान, आगरा के भीम पहलवान, बनारस के विकास पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, मध्य प्रदेश के महाकाल पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, नेपाल के छोटे पहलवान, मधुबनी के बिरजू पहलवान सहित विभिन्न देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवराम यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. कुश्ती प्रतियोगिता के सफल संचालन करने में पुरूषोत्तम कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, शशि शेखर यादव, संतोष कुमार यादव, पवन सिंह यादव, महादेव यादव, सदानंद यादव, जगदीश यादव सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version