दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम पहलवानों ने दिखाएं दाव-पेंच सुपौल. लक्ष्मी पूजा के मौके पर सदर प्रखंड के हरदी पूरब पंचायत स्थित देवेंद्र नगर चौधारा में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को बिहार, नेपाल, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, जम्मू, पंजाब के पुरुष और महिला पहलवानों ने दाव-पेंच दिखाए. दंगल के शुरूआत में राजस्थान के शैतान सिंह ने मध्य प्रदेश के वीर सिंह को पराजित किया. वहीं बनारस के मोनू पहलवान और मध्य प्रदेश के सुरेंद्र पहलवान को पटखनी दी. वहीं गोरखपुर के चंदू पहलवान ने गाजीपुर के वकील पहलवान को पराजित किया. इस बीच मध्य प्रदेश के भीम पहलवान और बनारस के दिनेश पहलवान के बीच हुए मुकाबले में समय समाप्त होने के बावजूद भी दोनों में से कोई नहीं हारा. जबकि छपरा के रामदास बाबा ने मध्य प्रदेश के बग्गर पहलवान को पराजित किया. वहीं नेपाल के हरिहर थापा ने मध्य प्रदेश के बाबा नायक सिंह को हराया. मिर्जापुर के अंकित ने हरियाणा के हैप्पी पहलवान को पराजित किया. महाराष्ट्र के नकाबपोश में बनारस के दिनेश पहलवान को पटखनी दी. जबकि राजस्थान के ठाकुर जल्लाद सिंह और नेपाल के हरिहर थापा में समय समाप्त होने तक कोई हार नहीं माने. वहीं महिला पहलवान में पटना की मधु ने कानपुर की कविता को पराजित किया. जबकि बनारस की जूही ने कानपुर की कविता को पराजित किया. दर्शकों ने तालियों से किया उत्साहवर्धन दंगल में मौजूद दर्शकों ने कुश्ती लड़ने वाले पहलवानों का उत्साह वर्धन किया. जो पहलवान जीते उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया. इस दौरान जीतने वाले पहलवान मूंछों पर तांव देते नजर आए. वहीं हारे हुए मायूस दिखे. इधर दंगल में जीतने वाले पहलवानों को सदर प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी, पूर्व प्रमुख मिलन देवी, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पिंटू और मेला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू ने नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया. दो दिनों तक सजेगी सुरों की महफिल मेला अध्यक्ष सिंटू ने बताया कि 02 और 03 नवंबर को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी और भोजपुरी के कई स्टार कलाकार भाग ले रहे हैं. मौके पर मेला कमेटी के युगल मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि धर्मपाल कुमार, ललन मंडल, संजय यादव, अजय यादव, हरदी पुलिस कैम्प प्रभारी रमेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है