Loading election data...

महिला दंगल प्रतियोगिता में पटना के मधु ने बनारस के जूही को दी पटखनी

भारत की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है कुश्ती, मानव शरीर का होता है विकास : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:51 PM

भारत की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है कुश्ती, मानव शरीर का होता है विकास : विधायक – चौघारा में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सुपौल. सदर प्रखंड के देवेंद्र नगर चौघारा में लक्ष्मी पूजा के मौके पर आयोजित 11 दिवसीय मेला के सातवें दिन शुक्रवार को दो दिवसीय अन्तर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसमें महिला व पुरुष पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल प्रतियोगिता जितने के लिए अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ था. दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन पिपरा विधायक रामविलास कामत, मेला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू, उपाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, सचिव युगल मुखिया, धर्मेंद्र कुमार पिंटू ने संयुक्त रूप से पहलवानों से हाथ मिलाकर किया. विधायक ने कहा कि यह धरती यह वीर लोरिक योद्धा और बैंगठा पहलवान की धरती है. कहा कि वीर लोरिक उत्तर भारत में न्याय प्रिय और समतामूलक समाज की स्थापना कर सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करने का कार्य किए. वीर लोरिक की वीरता पर भारत वासियों को गर्व है. यही कारण है कि इस क्षेत्र में पहलवानों द्वारा अभी भी दंगल प्रतियोगिता में दांव आजमाते हैं. विधायक ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती इस देश की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है जो मानव शरीर का विकास करता है. उन्होंने कहा कि इससे अनुशासन व सद्भाव भी कायम होता है. विधायक ने प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी, कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पिंटू सहित आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में कुश्ती का आयोजन होना गरिमामयी परंपरा है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. विमल यादव, जदयू नेता जगदीश यादव, राम किशोर राय, ओम प्रकाश यादव, जय शंकर कामत, अजय कुमार, अजय कुमार अजनवी, राजकुमार साह, पप्पू यादव, बिनोद कुमार, जितेंद्र साह, गजेंद्र कुमार, अजय यादव, संजय यादव, मदन यादव, धीरेंद्र यादव, हरदी पुलिस कैम्प प्रभारी रमेश यादव, सतीश कुमार आदि मौजूद थे. अतिरिक्त समय में रामदास ने सुरेंद्र को दी पटखनी शुक्रवार को 11 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में दम-खम दिखाया. मध्य प्रदेश के सुरेंद्र पहलवान और छपरा के रामदास पहलवान की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रहा. निर्धारित समय में दोनों में से किसी ने हार नहीं मानी. हालांकि अतिरिक्त समय में छपरा के रामदास पहलवान ने मध्य प्रदेश के सुरेंद्र पहलवान को पटखनी दी. वही राजस्थान के शैतान सिंह ने बनारस के मोनू पहलवान को पराजित किया. जबकि मध्य प्रदेश के भीम ने गोरखपुर के चंदू पहलवान को हराया. मध्य प्रदेश के बग्गर पहलवान ने हरियाणा के हैप्पी पहलवान को पटकनी दी. वहीं महिला पहलवान में पटना की मधु ने बनारस की जूही को पराजित किया. आज से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू ने बताया कि 11 दिवसीय मेला में 02 एवं 03 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हिंदी और भोजपुरी के कई स्टार कलाकार भाग लेंगे. अध्यक्ष ने कहा कि मेला में मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले सहित अन्य खेल का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version